वरुड शहर की खूबसूरती की बात करें तो वरुड शहर में हरे भरे संतरे के बाग बगीचे हर जगह पाए जाते हैं, आपको अगर वरुड संतरे के मौसम में आना है तो आप नवंबर-फरवरी के महीने में आ सकते हैं यह संतरे का सीजन है, संतरे के सीजन में संतरा बहुत ज्यादा पैमाने पर आता है और आप संतरो के बाग बगीचे का भी आनंद उठा सकते हैं।
वरुड पहुंचने के लिए अमरावती से वरुड 85 Km की दूरी पर है यहां रेल, बस की सुविधा उपलब्ध है अगर आप यहाँ आना चाहे तो आप अमरावती से रेल या बस से सफर कर सकते हैं। वरुड शहर नागपुर से 100 Km की दूरी पर है। आप नागपुर से वरुड बस से 2 घंटे के भीतर पहुंच जाएंगे।
वरुड में पर्यटक स्थान :
जैसे की वरुड शहर में घूमने के लिए काफी ज्यादा फेमस जगह है जहां आप जाकर खूब मजे Enjoy कर सकते हो, वरुड शहर से मध्य प्रदेश नजदीक पास 10 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां के लोगों का और मध्य प्रदेश के लोगों का काफी आना-जाना लगा रहता है। वरुड शहर में आप आते हैं तो यहां ठहरने और घूमने के लिए काफी ज्यादा सुविधाएं उयलब्ध है, जैसे होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, लॉज, ऑटो, बस, रेलवे सभी सुविधा वरुड शहर में मौजूद है इसलिए यहां आने वालों को किसी भी बात की कोई परेशानी नहीं होती, वरुड में पर्यटक स्थलों की बात करे तो यह कुछ फेमस स्थान है जहां आप जा कर आनंद ले सकते हैं।
1.रवाला तालाब: रवाला तालाब वरुड और वरुड के आस पास की जगहों पर काफी पॉपुलर है, रवाला तलाव (Dam) पर लोग पानी का आनंद लेने और नहाने के लिए जाते हैं आप यहां जाकर खूब मजे कर सकते हैं, रवाला तालाब पर यहाँ के लोग बारिश के मौसम में जाते है, रवाला गांव का नाम है जहां यह तलाव बना है, वरुड से रवाला तलाव Rawala Dam 12 किलोमीटर की दूरी पर है यहां जाने के लिए आप वरुड से रवाला गांव तक जाने के लिए किसी भी ऑटो या बस से पहुंच सकते है और फिर रवाला गांव पहुंचने पर बस कुछ ही दूरी पर Dam मौजूद है।
2.अप्पर वर्धा डैम : Uppar Wardha Dam यह एक महाराष्ट्र में टॉप लिस्ट का डैम है यह डैम Nal Dumyanati के नाम से भी जाना जाता है यह धरण मोर्शी में स्थित एक फेमस डैम है। यहां पर्यटक घूमने के लिए दूर-दूर से आते हैं अक्सर इस डैम पर लोग घूमने के लिए बारिश के मौसम में आते हैं बारिश में यहां पानी, निसर्ग और ताजी हवा का खूब आनंद लिया जा सकता है यहां डैम में पानी के अलावा हरे भरे जंगल, फूल, पेड़, पौधे और बहुत कुछ है जिसे देखकर हमारे मन को यह दृश्य सुंदर लगता है।
3.पहाड़ी : वरुड से नजिक पास 15 किलोमीटर की दूरी पर सुंदर पहाड़ी है यह पहाड़ी (Satpuda) घाट की है अगर आप वरुड आए तो मध्य प्रदेश में आने वाली इस पहाड़ी को देखने जरूर आए जहां आकर आपके मन को हरी भरी पहाड़ी और हरे भरे पेड़ पौधे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा यह पहाड़ी ऊंची होने से इस पहाड़ी पर हवा काफी तेज चलती रहती है। यहां जाने के लिए भाड़े पर ऑटो या कार लेकर जा सकते हैं, आप पहाड़ी पर बारिश या सर्दियों के मौसम में जाए यहां का दृश्य बारिश और सर्दियों के मौसम में सुहावना हरा भरा रहता है, और ठंड हवा का भी मजा लिया जा सकता है, वैसे वरुड शहर के दो तरफ से पहाड़ी है इसलिए यहां का वातावरण भी काफी सुहावना और हरा भरा होता है।
I want santara
ReplyDelete