अप्पर वर्धा डैम मोर्शी में स्थित है। इस धरण को नाल दुमयंती के नाम से भी जाना जाता है और कुछ लोग तो इस धरण को सिंभोरा धरण भी कहते हैं और कुछ लोग मोर्शी धरण कहते हैं सिंभोरा धरण इसलिए है कि यह धरण सिंभोरा गांव के रोड पर आता है और मोर्शी धरण इसलिए कहते हैं कि यह धरण मोर्शी से 10 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।
यह डैम घूमने फिरने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। अगर आप इस धरण के आस पास के 100 Km के एरिया में रहते हैं तो आपको यह धरण जरूर देखना चाहिए या फिर आप अमरावती, नागपुर जिले में रहते हैं तो आपको अपने दोस्त और फैमिली के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो आप अपना धरण घूमने जा सकते है।
यहां आकर आपको यह जगह बहुत पसंद आएंगे और यहां धरण, पानी के अलावा आप को हरा-भरा, जंगल बड़े-बड़े पेड़ पौधे फूल झाड़ और सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा यहां आप घूमने आना चाहते हैं तो हमने कुछ नीचे पॉइंट बताएं हैं।
अप्पर वर्धा के पॉइंट
अप्पर वर्धा मोर्शी में कई पॉइंट है जहां आप जा कर मजा ले सकते हैं। आप मोर्शी से धरण की ओर जाएंगे तो पहले आपको धरण रोड से ही बाम्बू के झाड दिखेंगे जो बहुत ही सुंदर दृश्य है। यहां आप आकर फोटो भी खिंचा सकते हैं इस रोड पर ज्यादा बांस के झाड़ होने से रोड पर छाव भी बहुत होती है जो पर्यटक को फोटो खींचने के लिए मन मनाते हैं।
1. जीरो पॉइंट
यहां आपको आकर नांव, बोर्ट का दृश्य देखने को मिलेगा और यहां मछली का कारोबार होता है यहाँ धरण से मछली निकालती बोर्ड (कश्ती) और मछुआरे मछली निकालते हैं। जीरो पॉइंट पर आप सूरज डूबने तक ठहरते हो तो आप डूबते हुए सूरज का सुंदर दृश्य भी यहां देख सकते हैं यहां साफ हवा और पानी का आनंद लिया जा सकता है।
बाम्बू (बांस).
डैम.
डैम के दरवाजे के पास आते ही आपके मन में फोटो लेने का ख्याल आएगा और आना भी चाहिए क्योंकि इतना बड़ा बड़ा धरण का दरवाजा और पानी देखकर हर किसी के मन को अच्छा लगता है और फोटो खींचना चाहते हैं अगर आप बारिश के मौसम में आते हो तो आपको धरण के दरवाजे खुले मिलेंगे यह धरण को कम ज्यादा 13 दरवाजे है धरण के दरवाजे खुलने पर आपके टूर का मजा दुगना हो जाएगा और आप इस जगह को भूल नहीं पाएंगे यह जगह आप और आपके परिवार के लिए बहुत ही अच्छी है।
निसर्ग हरे भरे पेड़ पौधे :
अप्पर वर्धा घूमने कब जाए
अगर आप किसी पहाड़, नदी, तलाव, जंगल या डैम घूमने जा रहे हो तब इन सब जगह घूमने के लिए सही समय बारिश के मौसम में होता है। डैम का दृश्य देखने का मजा बारिश के मौसम में होता है क्योंकि यहां पानी खूब होता है और बारिश के मौसम मैं दरवाजे खुलते है यह दृश्य देखने के लिए ही पर्यटक यहां आते है। अप्पर वर्धा आप घूमने आना चाहते है तो 15 अगस्त या 26 जनवरी के मौके पर घूमने आ सकते है। इस मौके पर यहां पर्यटक की हजारों की तादाद में भीड़ होती है और लोग यहां दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं। आप भी 15 अगस्त या 26 जनवरी के मौके पर आकर पूरा मजा उठा सकते है।कैसे पहुंचे अप्पर वर्धा डैम
यहां आने के लिए आप अमरावती से बस या रेल का सफर कर मोर्शी पहुंच सकते हैं, अमरावती से मोर्शी 55 किलोमीटर की दूरी पर है और फिर मोर्शी बस स्टेशन से 12 किलोमीटर की दूरी पर डैम मौजूद है। यहां आने के लिए आप मोर्शी स्टेशन से ऑटो या कार से पहुंच सकते हैं, नागपुर से मोर्शी 130 किलोमीटर की दूरी पर है आप नागपुर से बस से 3 घंटे के अंदर मोर्शी पहुंच सकते हैं, मोर्शी शहर अमरावती जिले के महाराष्ट्र राज्य में स्थित है आप इसके बारे में गूगल मैप की मदद भी ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment